Site icon times scanner

BUDGET 2024 ; आ गया देश के लिए नया बजट , जानिए क्या क्या मिला इस बार ?

साल 2024 का बजट का आ गया है जो की बहुत ही सारी नयी योजनाओ और नए भारत का उदय के रूप माना जा सकता है ।

यह बजट भी हर बार की तरह ही इस बार भी लगातार 4 चौथी बार श्रीमती निर्मला सीतारमण ने प्रस्तावित  किया है ।

बजट की बड़ी बाते 2024 –

इस वर्ष नया बजट जारी हो गया है जो की बहुत ही अच्छा और देश के लिए बहुत ही लाभ दायक और

गरीबो के लिए नए घर और भी अन्य सुबिधा मिल रही है ।

1. इनकम  टेक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा ।

2. 10 साल पुराना 10 हजार का तक का टेक्स माफ़।

3.  राज्यों को  75 हजार करोड़ का कर्ज ।

4.  जुलाई के बजट में विकसित भारत का रोडमैप ।

5. 3 करोड़ महिलाये लखपति दीदी बनेगी ।

6. 5 साल में 2 करोड़ गरीबो को घर ।

7. इंफ्रास्ट्रक्टर पर 11 % ज्यादा खर्च ।

8. 40 हजार रेल बोगी वंदे भारत में बदलेगी ।

9. लक्षदीप के विकास के लिए ख़ास योजनाए ।

10.  3 नए रेल कॉरिडोर बनाने का एलान ।

 

Exit mobile version